Authors

Nirmal Sidhu

जन्म-स्थान: पंजाब
निवास-स्थान:मिसिसागा
(ओंटेरियो)
शिक्षा: कलकत्ते में
लेखन विधाएँ: कविता, ग़ज़ल, नज़्म, हाइकु,
लघुकथा, कहानी
लेखन की भार्षाएँ: पंजाबी और हिन्दी
प्रकाशन: निर्मल भाव (काव्य संकलन), आग़ाज
(कहानी संग्रह, ई-पुस्तक -पुस्तक बाज़ार.कॉम),
रचनाएँ पत्र पत्रिकाओं और इंटरनेट पर प्रकाशित
अभिरुचि: अभिनय।
अपने कला और साहित्य के प्रति लगाव को वे बंगाल की देन मानते हैं। लिखने और अभिनय का शौक जो स्कूल, कॉलेज के ज़माने से शुरू हुआ था अब कैनेडा प्रवास के दौरान अपनी परिपक्वता की ओर बढ़ रहा है। मध्य एशिया व यूरोप के विभिन्न मुल्कों में अपने क़याम के दौरान जो अनुभव प्राप्त किये गए उन्हें काव्य रूप में संकलित करने का प्रयास अभी तक जारी है ।
पिछले कई सालों से कनेडा मे हिन्दी और पंजाबी थियेटर की दुनिया मे कार्यरत हैं ।
इनके अभिनय से सजे प्रमुख नाटकों में आधे-अधूरे , सूरदास , पापा का चश्मा , बदबू , “Stupid girl ” , “वक्खरे रंग कनेड दे” और ” धुखदे रिश्ते “आदि आते हैं । साथ ही stand up comedy मे भी ये स्वयं को काफी व्यस्त रखते हैं ।

CELEBRATING  KNOWLEDGE

Mississauga City Centre
Mississauga Celebration Square

Quick Links